कोरोना से लड़ाई में सही जानकारी ही है हथियार

मिथक: कोरोना एक वायजनित रोग है और इसके वायरस हवा में फैलकर बीमार बना सकते हैं। हकीकतः कोविड-19 वायरस के हवा में फैलने का अभी कोई मामला सामने नहीं आया है। यह मुख्य रूप से संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने या बोलने निकली बूंदों के जरिए फैलता और दूसरों को बीमार बनाता है।


मिथक: नींब और हल्दी कोरोना के संक्रमण से । इनका ज्यादा से ज्यादा सेवन करना चाहिए। हकीकतः इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि नींबू या हल्दी का सेवन हमें कोविड-19 संक्रमण से बचाता है। हालांकि स्वस्थ आहार के तौर पर फल और सब्जियां खाने सलाह दी जाती है।


मिथक: सूरज की सीधी रोशनी में देर तक बैठने से कोरोना का नया वायरस खत्म हो जाता है। हकीकतः विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि इसका कोई वैज्ञानिक प्रामाणिक आधार नहीं है कि सूर्य का प्रकाश कोरोना वायरस को खत्म कर देता है। ऐसा कोई सबूत कहीं से अभी नहीं मिला है।