कोरोना महामारी को देखते हुए कंपनी ने उत्पादन के काम पर रोक लगा दी है। इसी तरह महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी कोरोना की चिंताओं के चलते नागपुर सयंत्र में विनिर्माण कार्य को रोक दिया है और चाकन और कांदिवली के सयंत्र भी सोमवार रात से बंद कर दिए जाएंगे। कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने गुडगाव और मानेसर के कारखानों उत्पादन रोक दिया है।
मदद के लिए आगे आये महिंद्रा
कोरोना के मामले और बढ़ने की आशंका के मद्देनजर आनंद महिंद्रा मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने अपने रिसॉर्ट क्लब महिंद्रा को ऑफर करने के -साथ-साथ अपना वेतन देने की भी बात कही है। महिंद्रा ने कहा कि उनकी कंपनी यह संभावना तलाश रही है कि क्या उनकी निर्माण इकाई में वेंटिलेटर तैयार किए जा सकते हैं। वहीं, paytm के विजय शेखर शर्मा ने भी 5 करोड़ की आर्थिक सहायता देने की पेशकश की है।