अमेरिका में कोरोना हर ढाई मिनट एक शख्स की जान ले रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के दफ्तर वाइट हाउस ने चेताया है कि अगर सोशल डिस्टेंसिंग रखें तो भी यह महामारी अमेरिका में 2.40 लाख तक लोगों की जान ले सकती हैखुद ट्रंप ने कहा कि अमेरिकियों के लिए अगले दो हफ्ते बेहद दर्दभरे रहने वाले हैंहर अमेरिकी आने वाले मुश्किल दिनों लिए तैयार रहे। यह देश के लिए परीक्षा की घड़ी है। पहले हमने कभी ऐसे संकट का सामना नहीं किया। यह जिंदगी मौत का मामला है। इस आशंका अमेरिकी शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले। हालांकि अमेरिका के सर्जन जनरल ने 2.40 लाख तक मौतों की आशंका खारिज किया। उन्होंने कहा कि चाहे जाए. ये आंकड़े कभी सच साबित नहीं होंगे। बता दें, अमेरिका में कोरोना करीब 2 लाख लोगों को बीमार कर चुका है और 4,100 लोगों की जान जा चुकी है।
वाइट हाउस का अनुमान, जा सकती हैं ढाई लाख की जान
• Nishar Ahmed