शाहीनबाग में किया गया पेट्रोल बम से हमला


नई दिल्ली: शाहीन बाग में धरना स्थल से थोड़ी दूर पर रविवार सुबह पेट्रोल बम से हमला हुआ। इससे बैनर, दरी और लकड़ी का कुछ सामान जला। वहीं, जामिया के गेट नंबर-6 पर पुलिस को एक खाली कारतूस और लाइटर मिला है। शाहीन बाग में पेट्रोल बम से हमले कोई घायल नहीं हुआ। CCTV में बाइक पर एक आरोपी कैद हुआ है। अभी यह साफ नहीं है कि यही अकेला आरोपी था या फिर और भी आरोपी हो सकता है, लेकिन कुछ लोगों ने हमलावर को देखा है। उसे पकड़ने की कोशिश है। उसे पकड़ने की कोशिश भी गई, लेकिन वह भाग निकला। इस दोनों मामलों में शाहीन वाग और जामिया नगर थाने में दो मुकदमे दर्ज कर किए हैं। मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है। ताकि वह पता लगा सके किस चीज से हमला किया गया। अभी तक किसी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह 9:15 बजे शाहीन बाग में पेट्रोल बम फेंके जाने की कॉल मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि यहां 40 फुटा रोड पर कांच की कई बोतलें टूटी हुई थीं। कुछ सामान जला हुआ था। वहीं, जामिया के गेट नंबर-6 पर पुलिस को एक खाली कारतूस और लाइटर मिला है। पुलिस का कहना है कि यहां गोली चली थी या नहीं, यह जांच का विषय है। धरना वाली जगह पर कोई नुकसान नहीं हुआ है। वह वहां से थोड़ी दूर थी। वहां सब सुरक्षित हैं।