पुलिस पर पिस्टल तानने वाला गिरफ्तार

- विस, नई दिल्ली: जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के पास नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर पिस्टल तानने वाले शख्स शाहरुख पठान (23) को क्राइम ब्रांच ने यूपी के शामली से गिरफ्तार किया है। पुलिसकर्मी को गनपॉइंट पर लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग करने के आरोपी शाहरुख की फोटो और विडियो वायरल होने से सनसनी फैल गई थी। पुलिस का दावा है कि घोंडा के अरविंद नगर के रहनेवाले शाहरुख के खिलाफ यह पहला केस है। पछताछ में उसने बताया कि पिस्टल के साथ फोटो वायरल होने से वह घबरा गया था. इसलिए फरार हो गया।


 



लापता शख्स दिखा विडियो में, तलाश


अनूप पाण्डेय, गोकलपुर : मुंबई से दो साल से लापता ओडिशा के एक शख्स को उनके परिजनों ने मौजपुर में दंगों से जुड़े एक विडियो में देखने का दावा किया है। परिजन के मुताबिक, विडियो में सनातन दास (38) को पुलिस और भीड़ पीटते । दिख रही है। उसके बाद से घरवाले उसकी तलाश में जुटे हैं।