रायपुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों से मुठभेड़ में शनिवार को 17 जवान शहीद हो गएडिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) और 5 STF के जवान थे। छत्तीसगढ़ पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ बस्तर जिले के चिंतागफा थाना इलाके में हईकई नक्सली बुलेटप्रूफ जैकिट पहने थे। वे 12 एके 47 समेत 15 हथियार ले गए। एनकाउंटर में कई नक्सली भी मारे गए। पुलिस को कसालपाड़ इलाके में बड़ी तादाद में नक्सलियों के जुटे होने की खबर मिली थी। करीब 550 जवान उन्हें घेरने पहुंचे, लेकिन नक्सलियों तक खबर पहले ही पहुंच गई। नक्सलियों ने रणनीति के तहत जवानों को जंगल के अंदर घेर लिया। घायल 14 जवानों का रायपुर के अस्पताल में इलाज जारी है। मुठभेड़ में कमांडर समेत पांच नक्सलियों के मारे जाने और पांच के घायल होने की भी खबर है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लापता जवानों को लेकर चिंता जताई थी। उन्होंने कहा था कि मुझे बताया गया है कि मुठभेड़ में कई नक्सली में मारे गए हैंइनमें से १६ शव रविवार को मिले। शहीदों में 12 जानकारी के मुताबिक, कोराजगुड़ा की पहाड़ी में हुई इस मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बल के 14 जवान घायल हुए थे। वहीं, पुलिस ने कई नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया था। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मुठभेड़ के बाद से सुरक्षा बल के 17 जवान लापता थे। जिनकी तलाश के लिए बड़ी संख्या में टीमों को जंगल भेजा गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रविवार सुबह खोजी दल के सहयोग के लिए सुरक्षा बल के जवानों को भी भेजा गया। आखिरकार इस सर्च ऑपरेशन में सुरक्षा बल के 17 जवानों की बॉडी बरामद कर ली गई। छत्तीसगढ़ पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि सुकमा जिले के एलमागुड़ा में नक्सली गतिविधियों की सूचना के बाद चिंतागुफा, बुरकपाल और तिमेलवाड़ा से डीआरजी, एसटीएफ और सीआपीएफ के कोबरा बटालियन के 600 जवानों को रवाना किया गया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब बल जवान दोपहर में राजगुड़ा गांव की पहाड़ी पर थे, तब नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दीइसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
नक्सलियों से मुठभेड़ में सुकमा सालिगोंट में सका में 17 जवान शहीद, 14 घायल
• Nishar Ahmed