'मुस्लिम आरक्षण पर अभी कोई फैसला नहीं

मुंबई : मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने साफ कहा है कि राज्य में मुस्लिम आरक्षण को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। ऐसा कोई प्रस्ताव सरकार के सामने आएगा, तो उसकी कानूनी वैधता की जांच करेंगे। फिलहाल हमने इस पर अभी कोई निर्णय नहीं किया है। मख्यमंत्री ठाकरे ने विधान भवन में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस पर जब कोई निर्णय ही नहीं लिया गया , तो फिर हंगामा किस बात का? हंगामा करने वालों को मुख्यमंत्री ने सलाह दी कि वे अपनी ऊर्जा बचाकर रखें और उसका इस्तेमाल उस समय करें, जब यह महा चर्चा के लिए सामने आएगा। मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि शिवसेना ने अभी इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है, जब प्रस्ताव आएगातब देखेंगे। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही राज्य के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक ने विधान परिषद में मुस्लिम समाज को शिक्षा में 5 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की थी।