31 मार्च तक मुंबई लोकल बंद


 मुंबईः लॉकडाउन के हालात में रविवार की आधी रात से मुंबई की जीवनरेखा कही जाने वाली लोकल ती लोकल ट्रेनें और एयरपोर्ट भी बंद कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि किसी की गिरफ्तारी की रफ्तारी की नौबत नहीं आएगी, क्योंकि लोग कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। मुख्यमंत्री ने सभी से 'मैं ही अपना रक्षक' संदेश का पालन करने की बात कही है। संडे की शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर जनता क' से हुई। देश के 1 अरब से ज्यादा लोगों ने संक्रमित होने से बचने को खद को घरों में कैद रखा। लेकिन दिन चढ़ते ही पाबंदियां लगने का सिलसिला शुरू हो गया। रविवार को सोशल मीडिया पर संबोधन में मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा, 'कोरोना वायरस से लड़ाई का सबसे कठिन दौर शुरू हो गया है, इसलिए राज्य में धारा 144 लगा दी गई है। लोग इससे घबराएं नहीं, बल्कि पूरे संयम से मुकाबला करें। रेल मंत्रालय ने देशभर की रेल सेवाओं और उपनगरीय रेल सेवाओं को बंद करने का निर्णय लिया है। राज्य में निजी और एसटी बस सेवाएं बंद की जा रही हैं। सिर्फ बहुत जरूरी सेवाएं जारी रखने के लिए बेस्ट की कुछ बसें चलती रहेंगीमुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया, 'राज्य में जीवनावश्यक वस्तुओं की कमी नहीं होने देंगे। खाद्य वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी, इसलिए अतिरिक्त सामान जमा करने के चक्कर में नहीं पड़ें। संकट गंभीर हैं, लेकिन सरकार जनता के साथ खड़ी है।' उन्होंने कहा, 'कोरोना वायरस से नक्सलियों सालिगोंट लड़ने का कठिन दौर शुरू हो गया है। महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसे रोकना चाहते हैं, तो आपको भीड़ से बचना होगाघर के अंदर ही रहना होगा। कोरोना वायरस को रोकने के लिए सरकार ने स्कल-कॉलेज पहले ही बंद कर दिए हैं। परीक्षाएं टाल दी हैं, क्योंकि जीवन की असली परीक्षा अव शरू हो चुकी है।'